श्रीरामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी 5 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2017/03/5_27.html
जौनपुर।
पूर्व की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पर आगामी 5 अप्रैल दिन बुधवार को सायं 5
बजे मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी
जो भण्डारी रेलवे स्टेशन से निकलेगी। इस संदर्भ में सोमवार को श्री रामनवमी
शोभायात्रा समिति की बैठक नखास स्थित ऐतिहासिक नवदुर्गा शिव मन्दिर के
प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज सोनी एवं संचालन सुशील वर्मा
एडवोकेट ने किया। इस मौके पर निर्णय हुआ कि शोभायात्रा उक्त तिथि की सायं 5
बजे निकलेगी जो हाथी, घोड़े, ऊंट, बैण्ड-बाजे सहित आकर्षक झांकियों से
सुसज्जित होकर नगर भ्रमण करते हुये कचगांव पड़ाव पर पहुंचकर समाप्त होगी।
बैठक में महासचिव संजीव चौरसिया ने बताया कि इस पर्व को भव्य देने के लिये
सुरक्षा, सफाई सहित अन्य व्यवस्था के लिये प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को
मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है। साथ ही जनपद की स्वयंसेवी संगठनों सहित
लोगों से अपील किया कि आपसी भाईचारे के साथ उक्त पर्व को मनाते हुये
सहभागिता प्रदान करें। इस अवसर पर गोपाल सेठ, सुधीर साहू, अविनाश गुप्ता,
मनीष सेठ, विशाल अग्रहरि, सुभाष गर्ग, राजेश सिंह, रामचन्दर बिन्द, श्रवण
चौरसिया सहित शिव सेवा संस्थानम्, हिन्दू युवा वाहिनी, हिन्दू महासभा के
तमाम लोग उपस्थित रहे।