जायसवाल समाज ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया होली मिलन समारोह

जौनपुर। नगर जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर द्वारा बीती रात उर्दू बाजार में स्थित एक लॉन में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल ने किया। प्रभारी जिलाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल के संयोजकत्व में सम्पन्न हुये समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कुलदेवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि जायसवाल समाज के सहयोग से मैं आज आप सबके बीच एक सेवक के रूप में खड़ा हूं। इसके पहले स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष अजयनाथ जायसवाल ने दिया जिसके बाद महिला समूह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ प्रदान किया। इसके उपरान्त गीत-संगीत के बीच राधाकृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गयी जिसके बाद फूलों की होली से पूरा वातावरण होलीमय हो गया। इसी क्रम में समाज की ओर से मुख्य अतिथि श्री यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू ने मंत्री जी के आगमन पर आभार प्रकट किया जिसके उपरान्त कार्यक्रम के सहयोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन केके जायसवाल व शनि जायसवाल ने संयुक्त रूप किया। इस अवसर पर शाहगंज के प्रेम नारायण जायसवाल, केराकत के प्रदीप जायसवाल, मड़ियाहूं के विनोद जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, सुनील गुप्ता, पीयुष जायसवाल, युवा सपा नेता श्रवण जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, सुग्रीव जायसवाल, अनिल जायसवाल सहारा, नीलेश जायसवाल, ध्रुव जायसवाल, ज्ञान जायसवाल, अशर्फी लाल जायसवाल, हरिकीर्तन जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, दिलीप जायसवाल, शालू जायसवाल, संजय जायसवाल, कृष्ण गोपाल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, नीरज जायसवाल, विष्णु सहाय, रोहन जायसवाल, सर्वग्य जायसवाल, पत्रकार प्रमोद जायसवाल, रामजी जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में नगर महामंत्री सत्यप्रकाश जायसवाल ने समस्त आगन्तुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 40315542154880821

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item