8 अप्रैल को दीवानी परिसर में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

जौनपुर।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सविल जज सी.डी. राजीव कुमार पालीवाल ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 8 अप्रैल  शनिवार को 10 बजे से 4 बजे तक दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नन्द लाल की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विहित विशिष्ट विषय सिविल वाद, भूमि अधिग्रहण वादों, आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 एन आई एक्ट, बैंक वसूली वादों, श्रम वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वादों, विद्युत एवं जल बिल से संबंधित वाद, राजस्व वाद तथा अन्य सभी प्रकार के वादों से सम्बन्धित मामलों/प्रकरणों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य वादों का निस्तारण करा सकते है साथ ही ऐसे विवाद जो अभी न्यायालय के समझ नहीं आए है उन्हें भी वाद पूर्व प्रीलिटीगेशन स्तर पर निस्तारित किये जायेंगे। वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि वे आपसी सुलह-समझौते के आधार पर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों को तय करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अपना सहयोग प्रदान करें तथा इस अवसर का लाभ उठायें।

Related

news 1700231246753537385

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item