स्वच्छ जल व सफाई व्यवस्था के निकली जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_287.html
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर तिलकधारी मेमोरियल काॅलेज व नानक पब्लिक स्कूल के साथ जल संचय, स्वच्छ पानी व सफाई व्यवस्था के लिए जागरूकता रैली निकली गयी। रैली सद्भावना पुल से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर पालिका के प्रांगण में सम्पन्न हुयी। अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने बताया विश्व जल दिवस पर इसवर्ष स्वच्छ पानी एवं सफाई व्यवस्था पर कार्य किया जाता हैं। जल संरक्षण दिवस, जल के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सांकेतिक उपलब्ध हैं, परन्तु ये तभी सार्थक हो सकता है जब हम जल के संरक्षण का असली महत्व समझकर उसे अपने जीवन में शामिल करें और उसके प्रति कृतज्ञ रहे। तिलकधारी मेमोरियल काॅलेज के प्रबन्धक डाॅ0 कैप्टन इन्द्रजीत सिंह ने बताया एक बूँद पानी बनने की प्रक्रिया नब्बे दिन की होती हैं।अतः इसे बचाने व इसके साफ-सफाई के बारे में अवश्य सोचें। कार्यक्रम निदेशक जेसी श्रवण कुमार ने बताया इस रैली के माध्यम से हमारा उद्देश्य हैं, कि सभी को स्वच्छ पेयजल मुहैंया हो तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो। कार्यक्रम में तिलकधारी मेमोरियल विद्यालय व नानक पब्लिक स्कूल के साथ प्रदीप सेठी, श्याम जी, संजीव साहू, रसाल बरनवाल, राजकुमार कश्यप, यश गुप्ता, कार्तिक सेठी, शुभम गुप्ता, अश्वनी मोदनवाल, रवि शर्मा, राजेन्द्र स्वर्णकार, संजय, मनोज शर्मा, विष्णु सहाय, रूपेश कसौधन, मधुसूदन बैंकर, नीरज अग्रहरि, अविनाश गोयल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अन्त में सचिव अभिताश गुप्ता ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया। कार्यक्रम के सप्ताह संयोजक जेसी श्रवण कुमार रहेें।