दीपा सेठ को मिला बेस्ट लुकिंग अवार्ड

जौनपुर। मेरा सपना गरीब महिलाओं व लड़कियों को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिये व्यक्तिगत व सामाजिक संस्था के माध्यम से प्रयासरत भी हूं। उक्त बातें अध्यक्ष जेसी खुशबू जायसवाल ने कही। तत्पश्चात् निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा शाहगंज के पुराना चौक में स्थित एक होटल में आयोजित फैशन कार्यक्रम में दीपा सेठ को बेस्ट लुकिंग व विश्वानि जायसवाल को फैशेनबल एटीट्यूड और स्वाती गुप्ता को क्रियेटीविटी से नवाजा गया। प्रतियोगिता में कुल छः प्रतिभागी क्रमशः विश्वानि जायसवाल, अंजलि गुप्ता, दीपा सेठ, संगीता अग्रहरि, स्वाती गुप्ता, शगुफ्ता ने रैम्प पर अपना प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल की सदस्य की भूमिका में मुख्य अतिथि खुशबू जायसवाल, विशिष्ट अतिथि डा. मौलश्री चित्रवंशी सहित अग्रहरि समाज की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम नन्दन अग्रहरि ने दीपा सेठ को सम्मानित किया। इसके अलावा बैलून गेम में आशा गुप्ता, रीता जायसवाल, श्वेता जायसवाल, अनामिका और सरप्राइज गेम में अंकिता पाण्डेय ने बाजी मारी। वहीं पिंकी सेठ ने अपने गजल से माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम की देख-रेख मोहिता जायसवाल ने की जहां संचालन अनुपमा अग्रहरि ने किया। अन्त मतें सीमा गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, जोन कोआर्डिनेटर आशा गुप्ता, डा. रुचि मिश्रा, अनामिका, पूनम गुप्ता, शकुन्तला जायसवाल, बुलबुल अग्रहरि, ममता अग्रहरि, अमृता जायसवाल, निर्मला, संगीता जायसवाल, शालू, रूपा, पारो, ज्योति, खुशी, तनु, मोना आदि मौजूद रहे।

Related

news 6247262955632933980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item