विश्व भर में स्वच्छ पेयजल का संकट

 जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में जल सप्ताह अभियान केअन्तर्गत दूसरे दिन मोहम्मद हसन काॅलेज के प्रांगण में छात्रों को स्वच्छ पानी व सफाई व्यवस्था के विषय में अवगत कराया गया तथा जागरूकता के हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। छात्रों को बताते हुए अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने कहा विश्व भर में स्वच्छ पेयजल के संकट की स्थिति बनी हुयी हैं। भारत जैसे विकासशील देश इस समस्या से सर्वाधिक प्रभावित है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी जटिल और भयावह हैं।आँकड़ों के मुताबिक आज देश के करीब 85 फीसदी ग्रामीण आबादी को स्वच्छ पानी नहीं मिल पाता हैं।कार्यक्रम निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि अधिकांश राज्यों में भूजल का प्रयोग पेयजल के रूप में किया जाता हैं, जो कि आज विभिन्न प्रकार के बीमारियों की वजह बनी हुयी हैं।भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइट, यूरेनियम जैसे खतरनाक रसायन मिले हुए हैं, इसके सेवन से पक्षाघात, पिलिया, मियादी बुखार, हैजा, डाइरिया, क्षयरोग, पेचिश, इन्सेफलाटिस जैसे खतरानाक रोग फैलते हैं।उपाध्यक्ष जेसी प्रदीप सेठ ने कहा वर्तमान में बोतलबन्द पानी तथा वाटर प्यूरीफायर कम्पनीयों की तादात बढ़ती जा रही हैं।यह न केवल शहरों तक सिमित हैं वरन् ग्रामीण इलाकों में भी इसकी अच्छी पहुँच हो गयी है। इसका एकमात्र कारण पानी का दूषित होना एवं स्वच्छ जल तक सबकी पहुच का अभाव हैं। कार्यक्रम में गणेश साहू, प्रदीप सेठ, श्यामजी सेठ, यश गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्त, विष्णु सहाय, मधुसूदन बैंकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी के सहयोग के लिए सचिव अभिताश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

news 7014314360252886896

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item