विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_116.html
जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव
कुमार पालीवाल ने बताया कि गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन मॉ यशोदा विद्या मंदिर नाथूपुर
में किया गया। साक्षरता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विधिक जानकारी
प्रदान की गयी तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेषित
डी0वी0डी0 का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
के सचिव राजीव कुमार पालीवाल, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जितेन्द्र
कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्व लिपिक रामजी मौर्य, मध्यस्थ डॉ.
दिलीप सिंह, अधिवक्ता राजकुमार सिंह, रामजियावन तथा ग्रामीण लोगों की भी
कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थिति रही।