आपसी भाईचारे का पर्व है होलीः गिरीश चन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_711.html
जौनपुर।
नगर के गोमती नगर कालोनी के निवासियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया
जिसके मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सदर विधायक गिरीश चन्द्र यादव रहे। युवा
भाजपा नेता प्रशांत विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नगर
अध्यक्ष आशीष गुप्ता आशू, सेक्टर संयोजक अमूल्य श्रीवास्तव सहित अन्य भाजपा
नेता मौजूद रहे। इस दौरान जहां उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल
लगाकर होली की बधाई दी, वहीं कालोनी की महिलाओं ने फगुवा गीत से लोगों का
मन मोहा। साथ ही छोटे बच्चों ने नृत्य, गीत सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत करके लोगों का मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस मौके पर सददर विधायक श्री
यादव ने कालोनीवासियों द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में आने का आश्वासन
देते हुये कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का त्योहार है। इस पर्व को सभी
लोगों को मिल-जुलकर मनाना चाहिये, यही पर्व का उद्देश्य है। इसके अलावा
अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुमित शुक्ला
ने किया। इस अवसर पर जेई एके सिंह, डीएस शुक्ला, एसके चतुर्वेदी, केके
सिंह, डा. कैसर अहमद, आशू सिंह, सुरेन्द्र अग्रहरि, नागेन्द्र राय, राकेश
सिंह, रिंकू सेठ, अशोक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,
शैलेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अवकाशप्राप्त उपनिरीक्षक भाटिया जी, जनार्दन
पाण्डेय, संचारकर्मी पीआर यादव सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।