मोदी की पाठशाला का कितना असर होगा जौनपुर के दोनो सांसदो पर

जौनपुर। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मंत्रियों और सांसद की क्लास लिया। उन्होने साफ कहा कि मै न चैन से बैठूगां न बैठने दूंगा। सभी लोग अपने अपने क्षेत्रो में जाकर सरकार की उपलब्धियां बताये और समस्याओ का निस्तारण करे। मोदी की इस पाठशाला का असर जिले के दो सांसदो पर कितना होगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
हम इससे पूर्व पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद देश में आयी कैश की कमी से निपटने के लिए जनता को कैशलेश के बारे में जानकारी देने का फरमान सांसदो को दिया था। मोदी के इस आदेश का पालन जौनपुर के सांसद के पी सिंह एक दो दिन तक कई गांवो में जाकर जनता को कैशलेश के बारे में जानकारी दिया था लेकिन उसके बाद वे ठण्डे हो गये।
उधर मछलीशहर के सांसद रामचरित निषाद तो इस मामले पूरी तरह लापरवाह ही दिखे। वे जनता के बीच जाना तो दूर की बाद जिले में कदम ही नही रखा था। एक कार्यक्रम में मछलीशहर के सांसद जौनपुर आये थे। मीडिया ने उनसे पीएम द्वारा जारी फरमान पर बात किया तो वे शहर से सटे जगदीशपुर गांव में  कुछ लोगो कैशलेश के बारे जानकारी देकर सीधे दिल्ली के लिए फ्लाईट पकड़ने बाबतपुर चले गये। उसके बाद उनका चुनाव के दरम्यान किसी किसी जनसभा में उनका दर्शन हुआ। वह भी जमीन पर नही बल्की सीधे मंच पर ही रहे। मछलीशहर सीट पर मिली भाजपा प्रत्याशी की हार सांसद का क्षेत्र से लगातार लापता रहने का ही कारण माना जा रहा है।

Related

politics 6265824045359911814

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item