लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त

जौनपुर। पिछले एक सप्ताह से कोतवाली थाना अन्तर्गत मोहल्ला आलम खां एवं मखदूम शहा अढ़न, शेख मोहामिद क्षेत्र में दुकानों का ताला तोड़कर नगदी चुराने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। दिनांक 17 मार्च की रात को सौदागर गल्ला की दुकान का ताला तोड़ा गया। नगदी चोरी हुई। दिनांक 18 मार्च की रात को अब्बास किराना स्टोर की दुकान से 6 हजार नगदी चोरी हुई। राजा किराने की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। लगातार हो रही चोरी पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है और न ही चोर पकड़े जा रहे हैं। यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि सिलेखाना क्षेत्र के शेख मोहामिद एवं मखदूम शाह अढ़न क्षेत्र में देर रात्रि तक जुआ का अड्डा संचालित रहता है। उन्हीं जुआड़ियों में से कुछ रात में दुकानों का ताला तोड़कर व्यापारियों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति पहुंचा रहे हैं। सभी चोरी की सूचना थाना कोतवाली में दिये जाने के बावजूद कार्यवाही न होना चिंता का विषय है। इसी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये व्यापार मण्डल कलयाण समिति ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया है जिसके सम्बन्ध में 21 मार्च को सायंकाल 7 बजे मोहल्ला आलम खां कोतवाली चौराहा स्थित व्यापार मण्डल कार्यालय पर कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है जिसकी अध्यक्षता जावेद अजीम व संचालन महामंत्री विकास गुप्ता करेंगे। बैठक का एजेण्डा दुकानों की सुरक्षा हो रहेगा। नयी सरकार से व्यापारियों की सुरक्षा एवं सम्मान की पूरी उम्मीद है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी साहब लाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related

news 3659045553462303153

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item