शिया समुदाय ने नवरोज परम्परागत ढंग से मनाया

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद प्रबन्ध कमेटी के द्वारा नवरोज बड़े ही उत्साह व उमंग से मनाया गया। नज्र व नेयाज का आयोजन किया  गया जिसमे सैकड़ो लोगो ने उपस्थित होकर कौम मुल्क व मिल्लत की तरक्की के लिए सामूहिक दुआ की व फात्मा जहरा स.अ. की वेलादत की व 21 मार्च के पर्व नवरोज की एक दूसरे के गले मिलकर मुबारक बाद दी उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रबन्धक अली मंजर डेजी ने कहा कि नवरोज का पर्व ईद की महत्व का है। इसी दिन रसूले-ए-खुदा की रेसालत की घोषणा की गयी थी। हजरत अली अ.स. की ताज पोशी की घोषणा आज के ही दिन हुयी थी मिस्त्री एवं ईरानी कैलेण्डर में इस दिन का विशेष स्थान माना गया है। 21 मार्च को ही दुनिया अस्तित्व में आयी हाजी सादिक मेंहदी ने 3ः52 पर नज्र किया उक्त अवसर पर मोहम्मद मुस्लिम हीरा, तालिरजा शकील, एडवोकेट अहमद, ए एम डेजी, सोनी सादिक मेंहदी इत्यादी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसी क्रम में जौनपुर अजादारी काउंसिल के मुख्य कार्यालय नकी फाटक पर नवरोज के अवसर पर आयोजन संस्था के अध्यक्ष हाजी सै. मोहम्मद हसन के नेतृत्व में किया गया नवरोज के मौके पर शिया बाहुल क्षेत्रो मे चहल पहल देखी गयी व लोग एक दुसरे के घरो पर जा कर मुबारक बाद दी उक्त अवसर पर जौनपुर अज़ादारी काउंसिल के महासचिव मिर्जा जावेद सुल्तान, शाहिद रिजवी गुड्डू, सै. परवेज हसन, तहसीन अब्बास सोनी, इसरार हुसैन, एडवोंकेट ज़मा, डा. हाशिम खां व संस्था के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related

news 7138486885100728688

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item