भूसे की दुकानों से ग्रामीणों का जीवन बना नर्क
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_446.html
जौनपुर। थाना लाइन बाजार अन्तर्गत वन बिहार गेट के सामने पटरी पर भूसे की तीन दुकानों की वजह से आस पास के लोगों का जीवन नर्क बन गया है। बताते हैं कि उक्त स्थान पर पुआल मशीन से काटकर बेचा जाता है। परिणाम यह सामने आ रहा है कि पुआल काटते समय उ़ड़ने वाले गर्द गुबार से आस पास के लोगों का घर भर जा रहा है और भोजनपानी तक खराब हो जाता है। इतना ही नहीं आने जाने वाले भी परेशान रहते है। भूसा बेचने वाले दबंग दुकानदारों के भय से वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि बिना कनेक्शन विद्युत विभाग की मिली भगत से बिजली का भी खुलेआम दुरूपयोग कर रहे हैं। इस प्रकार की गुण्डई और प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ शासन प्रशासन कार्यवाही करेगा।