जौनपुर की धरती पर गरजे योगी आदित्यनाथ
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_500.html
जौनपुर। भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता व गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ आज जिले के केराकत विधानसभा में सपा बसपा पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होने कहा कि पिछले 14 वर्षो से प्रदेश में सपा बसपा की सरकार रही है। उनके कार्यो को जनता देख रही है उधर केन्द्र में ढाई वषों की मोदी सरकार के काम भी आप लोगो के सामने है। एस बीएसपी ने प्रदेश सरकार बदहाल किया है। केन्द्र में चल रही मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार सबका साथ सबका विकास के नितियों पर कार्य कर रही है। 14 वर्षो की सपा बसपा और कांग्रेस के कार्यकाल को मिला दिया जाय तो मोदी सरकार उनसे ज्यादा अच्छी तरह से कार्य कार्य कर रही है।
सपा सरकार ने लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भारी घोटाला किया है पैसा लेकर सैफई इटावा के लड़को की नियुक्ति किया जबकि पूर्वाचंल के एक भी बच्चो को नैकरी नही दिया। थकहार कर हमे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। यह सरकार सभी नौकरियों में बेईमानी किया है। मेरी सरकार बनी तो चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में इण्टर ब्यू समाप्त कर देगी।
सपा सरकार ने लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भारी घोटाला किया है पैसा लेकर सैफई इटावा के लड़को की नियुक्ति किया जबकि पूर्वाचंल के एक भी बच्चो को नैकरी नही दिया। थकहार कर हमे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। यह सरकार सभी नौकरियों में बेईमानी किया है। मेरी सरकार बनी तो चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में इण्टर ब्यू समाप्त कर देगी।