हर कोई परिणाम जानने को रहा उतावला

जौनपुर। चुनाव परिणाम को लेकर लोगों मे शनिवार को जबर्दश्त उत्सुकता रही। हर कोई परिणाम जानने के लिए उतावला रहा।  होली के मौसम में चारों ओर होली की धूम दिखाई दे रही है, लेकिन सियासी गलियों में मतगणना के बादं कुछ उम्मीदवारों के चेहरे जीत की खुशी से लाल तो कई पर होली का रंग फीकी हो गयी है। 
सियासी गलियों में जश्न मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जीतने वाले को  बधाई संदेश भेजे जा रहे  हैं। वहीं कुछ प्रत्याशियों को पता है कि चुनाव उनके हाथ से निकल गया है। इसलिए उन्हें अधिक मलाल नहीं है।   कुछ लोगों के लिए यह होली महत्वपूर्ण रहेगी तो कई को पांच वर्ष तक के लिए कसक छोड़ गयी।  मतगणना के दिन लोगों की निगाहें परिणाम पर जमीं रहीं। हर जगह चुनाव परिणाम को लेकर ही चर्चाएं चलती दिखाई पड़ीं। राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर जो लोग जुटे थे । नुक्कड़ों और चैराहों से लेकर घरों और दफ्तरों में भी यही चर्चा हो रही थी कि अब किसकी सरकार बनने वाली है, कहां से कौन विधायक बन सकता है। कुछ सीटों पर तस्वीर साफ होने के बाद भी कोई खुलकर कुछ कहने से बच रहा था, चर्चा करने पर यही आवाज निकल रही थी कि भाजपा की सीटें बढ़ रही हैं, बाकी दल भी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। 

Related

politics 2163913037304527859

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item