खाद्य पदार्थो में मिलावटी की छापामारी की जाय

जौनपुर । होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला शान्ति समिति की बैठक  कलेक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शान्ति समिति के सदस्यों ने होली के त्योहार में बिजली, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने की मॉग किया तथा कहा कि त्योहार में किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ाई से रोक लगाई जाय। इसके साथ ही खाद्य पदार्थो में मिलावटी मिष्ठानों आदि की छापामारी की जाय। होली का त्योहार निर्वाचन मतगणना के दूसरे दिन सम्पन्न होगा। इस लिए इसमें शान्ति समिति के सदस्यों से मोहल्लेवार टोली के रुप में निगरानी बरती जाय ताकि होलिका दहन में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये, होली का त्योहार हिन्दु-मुस्लिम इर्द-मिलन की तरह सम्पन्न कराये। त्योहार के दिन किसी भी प्रकार का डी0जे0 एवं शराब आदि पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध रखा जाय। शान्ति समिति के सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया कि रविवार को सभी दुकानों को खोले जाने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया जाय। ताकि लोग अवश्यक सामाग्री क्रय कर सके। इसके साथ ही मेडिकल आदि की दुकानों से भी एल्कोहल युक्त दवाओं को भी प्रतिबन्धित किया जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल ध्पैरामेलेट्री फोर्स, बार्डर सिक्योरिटी फोर्स, रिजर्व मोबाइल वैन आदि भम्रणशील रहेगी कही भी कोई अप्रिय घटना नही होगी, फिर भी यदि कही शरारती तत्व उपद्रव करते पाये जायेंगे तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। अपर जिला मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी ने पूरे जिले में 12 मार्च 2017 तक धारा 144 लागू किया है। इसका उल्लघन करने वालों को भा.द.स. की धारा 188 के तहत दण्डनीय होगा।   बैठक में कमला सिंह पूर्व सांसद, अनिल सिंह कप्तान एडोवोकेट, महामंत्री दीवानी अधिवक्ता संघ, अफजाल अहमद पूर्व विधायक, साजिद हमीद, अली मंजर डेजी समाजसेवी, सुरेश कुमार सोनोदिया अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधि0अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला, राकेश कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी जिला डीईओ, शिव कुमार साहू व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष, आरिफ हबीब जिला मंत्री व्यापार मण्डल, शैल मौर्या, इन्दु सिंह व्यापार मण्डल, जाफर एहसन जाफरी पत्रकार सहित अन्य अधिकारी व पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 49590041787926764

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item