शार्ट कट से हो रही परीक्षा की तैयारियां

मिर्जापुर। तर्क में भले ही यह दुहाई दी जाती हो कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में पास कराना नहीं, बल्कि ज्ञान अर्जित करना है। परंतु शिक्षा का नया ट्रेंड कुछ और बयां कर रहा है। हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा को लेकर बाजार में गेस पेपर रातों रात परीक्षा की तैयारी कराने का दावा करने वाली किताबें धड़ाधड़ बाजार में बिक रही है। आगामी 16 मार्च से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का आगाज होना है। सालभर छात्र घरेलू, कृषि, व अन्य कार्य में व्यस्त होने से पूरी तैयारी से वंचित रहने के कारण अब परीक्षा सिर पर आने के चलते शार्टकट का फंडा अपना रहे है। वह फंडा है गेस पेपर से परीक्षा की तैयारी। मजे की बात है कि गेस पेपर भी छात्रों को सफलता की गांरटी के दावे ठोक रहे हैं। हालांकि इन किताबों के सहारे हुई तैयारी का हश्र छात्र भुगतते भी है। शिक्षा से जुड़े जानकार बताते है कि इससे संभव है कि परीक्षा मे से एक दो प्रश्न का लाभ मिल जाए। परंतु जीवन के वास्तविक धरातल पर यह सफलता की गारंटी नहीं दे सकते। क्षेत्र के अच्छे खासे बच्चे परीक्षा रूपी नैया गेस पेपर के भरोसे ही पार लगाते है। नतीजतन भाषा एवं साहित्य से बच्चों के कम जुड़ाव होने से ऐच्छिक विषयों पर पकड़ नहीं होना चिंता का विषय बना हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में जिला पिछड़ेपन का दंश झेलता रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे गेस पेपर की तैयारी से गुणवत्ता शिक्षा की कमी रह रही है। यही बच्चे भविष्य में ठीक से फार्म भी भरना नहीं जानते। चिंता की बात यह भी है कि बच्चों के अभिभावक भी इस और ध्यान नहीं दे पा रहे है।

Related

featured 9076058750825266821

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item