नवरात्र को लेकर भक्तों ने की तैयारी ,मंदिरों में की सजावट व साफ-सफाई

मिर्जापुर। नवरात्र के दिनों में आठ दिनों तक माता के अलग-अलग रूपों में भक्त पूजा अर्चना करेंगें। साथ ही देवी मां के लिए उपवास भी रखेंगे। वहीं नवरात्र की बुधवार से शुरूआत हो रही है। इसको लेकर पूर्व संध्या तक मंदिरों में सजावट व साफ-सफाई के साथ ही तैयारिया चलती रही। वहीं बाजार में लोगों ने नवरात्र को लेकर खरीददारी भी की गई है। वैसे तो एक वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ के महीनों में कुल मिलाकर चार बार नवरात्र आते हैं लेकिन चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाले नवरात्र को लोग ज्यादा मांनते हैं और उपवास भी रखते हैं। बसंत ऋतु में होने के कारण चैत्र नवरात्र को वासंती नवरात्र तो शरद ऋतु में आने वाले आश्विन मास के नवरात्र को शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है। चैत्र और आश्विन नवरात्र में आश्विन नवरात्र को महानवरात्र कहा जाता है। इसका एक कारण यह भी है कि ये नवरात्र दशहरे से ठीक पहले पड़ते हैं दशहरे के दिन ही नवरात्र को खोला जाता है। नवरात्र के आठ दिनों में मां के अलग-अलग रुपों की पूजा को शक्ति की पूजा के रुप में भी देखा जायेगा। आज से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके लिए विन्ध्याचल में दिनभर नवरात्र को लेकर तैयारियां चलती रहीं। जहां मां के श्रंगार से लेकर साफ-सफाई व लाइट एवं पेयजल की व्यवस्था की गई। क्योकि आज सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक के साथ ही माता रानी की पूर्जा अर्चना शुरू हो जाएगी। नवरात्र को लेकर पहले से ही दुकानें सज गई थी। मां के भक्तों ने आठ दिन पूजा-अर्चना के दिन मंगलवार को दिन भर पूजा सामग्री अन्य सामान की खरीददारी की है।
नवरात्र पर प्रशासन अलर्ट, चैकसी बढ़ाई
मिर्जापुर। नवरात्र के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखने के लिए खास रणनीति बनाई गई है। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने जिलाधिकारी को मंदिरों के आसपास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी भी तरह के सांप्रदायिक विवाद का नवरात्र शुरू होने से पहले ही निस्तारण कराने को कहा है। 29 अप्रैल से नवरात्र हैं। मुख्य सचिव के रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए डीएम से प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंदिरों के बाहर महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। ताकि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की घटना न हो सके। मुख्य सचिव के आदेश मिलने के बाद डीएम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों को जिम्मेदारियां बांट दीं। नगर निगम को साफ-सफाई और पावर कार्पोरेशन को नवरात्र में बेहतर बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दे दिए। डीएम से सभी तहसीलदारों के एसडीएम और तहसीलदारों को हर छोटी से छोटी घटना पर बारीकी से नजर रखने को कहा है।




Related

politics 7899543737958693313

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item