तास के पत्ते की तरह फेटे गए 21 दारोगा , किसी को मिला मलाईदार चौकी , कईयो की किश्मत फूटी

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने आज पुलिस महकमे में भारी फेर बदलकर करते हुए 21 दारोगा  को तास के पत्ते की तरह फेट दिया है। तबादले के आधी में कई चौकी प्रभारी मलाईदार इलाके के इंचार्ज बने है कईयो की किश्मत दगा दे दिया है।
टीडी कालेज के चौकी इंचार्ज भानु प्रताप सिंह की किश्मत अच्छी निकली उन्हें अब सरायपोख्ता की कमान सौपी गई है। बजरंगनगर के चौकी प्रभारी अजय सिंह को टीडी का प्रभार मिला है। पूर्वांचल चौकी इंचार्ज अमरजीत चौहान को बजरंगनगर भेजा गया है। राजकालेज के प्रभारी रहे अरविन्द कुमार को सर्की चौकी मिली है। शिकारपुर के चौकी प्रभारी पन्नेलाल को राजकालेज का प्रभारी बनाया गया है। जलालपुर थाने में तैनात राजेश कुमार मिश्र को पुरानीबाज़ार का प्रभार मिला है। पुरानीबाज़ार के प्रभारी कमला सिंह यादव को जलालपुर थाने पर भेजा गया है। सरायपोख्ता के चौकी इंचार्ज को सतहरिया भेज दिया गया। इस चौकी के प्रभारी रहे हरिप्रकाश को शिकारपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया। थानागद्दी चौकी के प्रभारी अरविन्द सिंह को चौकियांधाम चौकी का प्रभार मिला है। यहाँ के इंचार्ज रहे बालेंदु यादव को सुरक्षा अधिकारी शीतला धाम बनाया गया है। सिपाह चौकी के इंचार्ज विजय प्रताप सिंह को उप निरीक्षक यातायात की जिम्मेदारी मिली है। यातायात प्रभारी घनश्याम यादव को चौकी इंचार्ज थानागद्दी बनाया गया है। तेजीबाजार चौकी प्रभारी को सिपाह की कमान मिली है। जलालपुर के उप निरीक्षक सुरेद्र कुमार दुबे को पूर्वांचल चौकी प्रभारी बनाया गया है। पराउगंज के प्रभारी महेन्द्र सिंह चौकी इंचार्ज भण्डारी की कमान मिली है। यहाँ के इंचार्ज रहे अखिलेश यादव को मियांपुर का इंचार्ज बनाया गया है। मियांपुर के प्रभारी पारसनाथ यादव को पराउगंज चौकी पर तैनात किया। एसपी कैंप कार्यालय में तैनात भूपेंद्र दुबे को शाहगंज  कोतवाली भेजा गया। पुलिस लाइन में तैनात सुभाष यादव तेजीबाजार चौकी प्रभारी बनाये गए। शाहगंज में तैनात जितेंद्र यादव को मड़ियाहूं भेजा गया है। 

Related

news 3630397047490453506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item