समाजसेवी व पूर्व प्रवक्ता का निधन

सिकरारा(जौनपुर)। समाज सेवी व अवकाश प्राप्त शिक्षक रामसिंह सिंह(70) का निधन मंगलवार की भोर में हो गयी। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे उनका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
गाजीपुर जिले के करंडा, मैनपुर गांव निवासी श्री सिंह राजा हरपाल सिंह इण्टर कालेज सिंगरामऊ में हिन्दी विषय के प्रवक्ता थे। अवकाश प्राप्ति के बाद भी वे सिकरारा क्षेत्र के मां शारदा बालिका इंटर कालेज निःशुल्क कुछ वर्षों तक पढ़ाते रहे। विगत दो वर्षो से तबियत सही न रहने की वजह से नगर के तारापुर कालोनी में स्थित अपने मकान में परिवार के साथ रह रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही कालोनी ने श्रधांजलि देने के लिए भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह,  डा.जोखन सिंह, विजय बहादुर सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह, आशुतोष सिंह सहित भारी संख्या में पहुचकर लोगो ने श्रधांजलि दी। पुत्र अनुराग सिंह ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मुखाग्नि दी।
उधर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री रमेश सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती इण्टर कालेज में बैठक कर शोक सभा कर श्रधांजलि दी। शोक सभा में जिला मंत्री सुधाकर सिंह, अतुल सिंह, डा.उदय सिंह, आदि प्रमुख रहे। प्रतापगंज इण्टर कालेज में आयोजित शोक सभा में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा कर श्रधांजली दी गयी। जबकि मां शारदा बालिका इंटर कालेज पर प्रार्थना के समय शिक्षकों व छात्राओं ने दो मिनट मौन रखकर मृत आत्मा।के शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। फिर विद्यालय बंद कर दिया गया।

Related

news 2456478327904971028

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item