खाने में हरी सब्जी का प्रयोग करना लाभदायकः डा. गौरव प्रकाश

जौनपुर। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर भारत विकास परिषद व पासिबल डेण्टल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में परिषद के अध्यक्ष विक्रम गुप्त के नेतृत्व में केयर डेण्टल स्पेशियलिटी सेण्टर रुहट्टा पर आयोजित तीन दिवसीय गोष्ठी व जांच शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में पहले दिन जनपद के प्रबुद्धजन, दूसरे दिन महिलाओं, बच्चों तथा तीसरे दिन मेरी गोल्ड की स्वयंसेविकाओं को दांतों में होने वाली बीमारी व बचाव की विस्तृत जानकारी दन्त मुख रोग विशेषज्ञ डा. तुलिका मौर्या, डा. गौरव प्रकाश मौर्य व डा. प्रदीप शर्मा ने दिया। तत्पश्चात् गोष्ठी में डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने दांतों में होने वाली समस्याओं का विस्तृत वर्णन करते हुये बताया कि दांतों को स्वस्थ रखने के लिये रोजाना सुबह उठने के बाद व रात में सोने से पहले ब्रश व फ्लास (धागे) से दांतों के एक-एक कोने की सफाई अवश्य करें। खाने में हरी सब्जी, सलाद, फल, खाद्य पदार्थ का उपयोग करें एवं दोहरा, तम्बाकू, सुपारी के सेवन से बचें। वहीं डा. तुलिका मौर्या ने बताया कि दांतों का मुख्य रोग दांतों में कीड़ा लगना, पायरिया, दांतों का हिलना, मसूड़ों में खून आना, छाले होना आदि जैसी बीमारी का इलाज नयी प्रक्रिया द्वारा उचित तरीके से किया जा सकता है। दांतों से सम्बन्धित कोई भी समस्या होने पर अपने दन्त चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिये। फाउण्डेशन के चेयरमैन डा. प्रदीप ने कहा कि इस तरह सेमिनार का आयोजन ग्रामीण स्तर पर भी किया जायेगा। इस मौके पर सभी का निःशुल्क दन्त परीक्षण भी किया गया। गोष्ठी के समापन पर परिषद के अध्यक्ष विक्रम गुप्त ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अवधेश गिरि, यूपी सिंह, महेन्द्र प्रताप चौधरी, लक्ष्मी नारायण सिंह, अजय सिंह, सतीश सिंह, अरविन्द मिश्रा, राजीव त्रिपाठी, सविता गुप्ता, अलका अग्रहरि, श्वेता अग्रहरि, रैना अग्रहरि, अनुपमा यादव, ममता सिंह, कामिनी सिंह, किरन सिंह, वंदना सिंह, सुमन मिश्रा, प्रियंका उपाध्याय, सुमन यादव के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

news 379059646563282034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item