पूरा विश्व जल संरक्षण के मुुुद्दे पर एकजुट हैं
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_694.html
जौनपुर। जल बचेगा तभी कल बचेगा। इसकी अहमियत को समझाते हुए अभियान के छठवे दिन जेसीआई क्लासिक द्वारा स्वच्छ जल एवं सफाई व्यवस्था पर नगर के मानिक चैक स्थित ब्लाॅसम स्कूल के बच्चों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने कहा पर्यावरण, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जल के महत्व और लोगों की जागरूकता बढ़ानें के लिए पूरे विश्व भर में विश्व जल दिवस मनाया जाता हैं। कार्यक्रम निदेशक जेसी श्रवण कुमार ने कहा पूरा विश्व जल संरक्षण के मुुुद्दे पर एकजुट हैं, क्योंकि जल ही जीवन हैं और यह जीवन जीने के लिए बुनियादी जल ही जीवन हैं और इसके बावजूद पानी का व्यर्थ बहाव इस ओर इशारा करता है कि हम अब भी इसके असली महत्व को समझ नहीं पाये हैं।सचिव अभिताष गुप्ता ने शपथ दिलाते हुए उल्लेख किया कि हम अपने विद्यालय, घर, परिवार समाज में सफाई रखेंगे व जल संचय करेंगे। इस कार्यक्रम में पूरा विद्यालय प्रशासन व संस्था की ओर से प्रदीप सेठ, राजेन्द्र स्वर्णकार, कार्तिक सेठी, शुभम गुप्ता, रसाल बरनवाल, अजय गुप्ता, श्याम जी सेठ, विकास रस्तोगी, संजय जी, मनोज शर्मा, शिवम सिंह, अमन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।