दो मड़हे राख, तीन मवेशी झुलसे
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_928.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बांसवारी गांव में मंगलवार को तड़के मच्छरों से बचाव के लिए जलाये गये धंुये से मड़हे में आग लग गयी। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस अग्निकाण्ड में दो भाइयों मुन्ना दुबे व राजेन्द्र दुबे के मड़हे में रखा सामान राख हो गया तथा एक गाय, बछड़ा और बछिया झुलस गये। तीनों झुलसे मवेशी मुन्ना के बताये गये है। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और किसी प्रकार से आग बुझाने में सफलता हासिल किया।