महिला की मौत के मामले.मे पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_614.html
जलालपुर(जौनपुर)थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव की दलित बस्ती मे रविवार को हुई सुनिता(30) की मौत के मामले मे पुलिस ने पति
और ससुर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है।
पति शैलेन्द्र उर्फ गुडडू और ससुर राजबली के विरूद्ध(498ए,व 306) आत्महत्या के लिये विवश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोहगाजर
गांव निवासनी सुनीता की रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने
से मौत हो गई थी। यह मुकदमा मृतका के भाई जयसिंह उर्फ मेहदी निवासी
सुदनीपुर मड़ियाहूँ ने पुलिस मे तहरीर देकर दर्ज कराया।