इस्हाक शाह बाबा का 7वां सालाना उर्स धूमधाम से मना

जौनपुर। नगर के विशेषपुर में स्थित हमजा चिश्ती बाबा की मजार के निकट स्थित पीरे तरीकत हजरत अलहाज सूफी मोहम्मद इस्हाक शाह कादरी कामली रहमतुल्लाह अलैह का 7वां सालाना उर्स सोमवार को मनाया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोगाउें ने फातेहा पढ़ने के बाद मन्नतों व मुरादों के लिये दुआख्वानी किया। कार्यक्रम की शुरूआत फज्र की नमाज के बाद मजारे गुस्ल, कुराने हकीम की तेलावत एवं नातों मनकबद शेर वाली मस्जिद के पेशे इमाम कारी जिया ने पढ़कर की। तत्पश्चात मिलाद शरीफ मदरसा हनफिया के मौलाना एहतेशाम जाफरी ने पढ़ा। नमाजे अस्र के बाद जायरीनों द्वारा गागर-चादर के साथ मजार शरीफ पर जादरपोशी की रस्म अदा की गयी। नातो मनकबद के बाद पूरी रात कौव्वाली हुआ जिसमें कौव्वाल गुड्डू आजमगढ़ी व जवाहिर ने लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।

Related

news 1966127935622870575

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item