16 अप्रैल को मनेगा डा. हैनिमैन का 262वां जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2017/03/16-262.html
जौनपुर।
होमियोपैथिक डीलर्स एसोसिएशन जनपद इकाई क्री बैठक डा. सुनील श्रीवास्तव की
अध्यक्षता में हुई जहां अध्यक्ष डा. रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने 16 अप्रैल
को होम्योपैथी पद्धति के जनक डा. सैमुअल हैनिमैन का 262वां जन्मदिन मनाने
का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने सहमति जतायी। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, डा.
शशि प्रकाश, डा. घनश्याम दास, गणेश कुमार, राजकुमार वर्मा मुन्नू, अंजनी,
विवेक कुमार, मनीष मौर्या, विनोद मौर्या, दीपचन्द्र, भोलानाथ, मंगला प्रसाद
सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव मनीष गुप्ता ने समस्त लोगों के
प्रति आभार जताया।