एसपी से मिला धर्म रक्षा मंच का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_927.html
जौनपुर।
धर्म रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष ओंकार मौर्य के नेतृत्व में संस्था का एक
प्रतिनिधिमण्डल आरक्षी अधीक्षक से मिलकर पत्रक सौंपा। दल ने स्लाटर हाउस
बंद किये जाने के अगले दिन जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों द्वारा बांटे गये
विवादित पर्चे के मामले में शिकायत किया। श्री मौर्य ने कहा कि जौनपुर का
स्लाटर हाउस स्वच्छ गोमती अभियान द्वारा योजित वाद पर उच्च न्यायालय के
निर्देश पर बंद कराया गया किन्तु उसी दिन से उससे सम्बन्धित लोगों द्वारा
हिन्दू विरोधी नारे लगने लगे। प्रतिनिधिमण्डल में विशाल अग्रहरि, अंकित
अग्रहरि, विशेष तिवारी, अभिषेक मौर्या, शिवम सेठ, सोनू, अंकित सिंह, डा.
कमलेश निषाद, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, हनी के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।