बिना साधनों के आग पर काबू करेगा दमकल विभाग

 जौनपुर। गर्मी शुरू होते ही आग की घटनाओं में इजाफा हो जाता है। इन घटनाओं से लड़ने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार नहीं दिख रहा है और न ही विभाग के पास संसाधन है। ऐसे में इस बार जनपद में आग तांडव मचाएगी। उधर अग्निशमन विभाग जल्द ही कुछ संसाधन शासन से मिलने की राग अलाप रहा है। कुल मिलाकर इस बार जनपद के किसी भी तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ी मौजूद नहीं रहेगी। गर्मी शुरू होते ही आग की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। 15 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक अग्निशमन विभाग अपना संसाधन सही कर लेता है और तहसील मुख्यालय पर भी गाड़ी व कर्मचारी भेज दिए जाते हैं। माना जाता है कि एक अप्रैल से घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो जाती है और प्रत्येक वर्ष सैकड़ों आशियानों के साथ हजारों एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ जाती है। इस बार आग और तांडव जनपद में मचाएगी, क्योंकि इस बार अग्निशमन विभाग के पास आग से लड़ने के लिए न तो संसाधन है और न ही कर्मचारी। जिला अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि इस बार संसाधन की कमी है। शासन को गाड़ी व कर्मचारियों के लिए डिमांड भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही गाड़ी व कर्मचारी शासन से मिल जाएंगे।

Related

news 3802878156057093516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item