पति ने किया साथियों संग गैगरेप
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_288.html
जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र में पति ने सभी मार्यादाओं को ताख पर रखकर पत्नी के साथ उस समय अपने मित्रों के साथ सामूहिक दुष्कम किया जब उसने पुत्री के गर्दन पर चाकू सटाकर हत्या की धमकी दिया। बताते हैं कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर दिया है कि उसका पति कल रात अपने दो साथियों के साथ आया। वह अकेली अपने तीन साल की पुत्री के साथ घर पर ही सोई हुई थी। उसके पति के एक साथी ने चाकू निकाल कर उसकी सोई हुई बेटी के गर्दन पर रख दिया और धमकाने लगे की बिना चिखे चिल्लाए जैसा हम कहते है वैसा करो वर्ना तुम्हारी बेटी की गर्दन रेत डालेगे। महिला ने अपने बेटी की जान के खातिर अस्मत लुटाने पर मजबूर हो गई। सुबह महिला यह शिकायत लिखित तौर पर थाने पर की। पत्नी द्वारा अपने ही पति पर गैगरेप जैसे संगीन आरोप लगाने से इलाके मे सनसनी फैल गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।