छोटा मुन्ना बजरंगी गिरोह का पर्दाफास, सरगना समेत आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। चंदवक थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वर्तमान समय में पूर्वाचंल के सबसे खतरनाक गिरोह के आधा दर्जन बादमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बादमाशो के पास से पांच असलहे भारी मात्रा में कारतूस और लूट की एक कार एक मोटर साईकिल बरामद किया है। एसपी अतुल सक्सेना ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि यह गैंग हत्या लूट डकैती और रंगदारी वसूलने का काम करता है। एसपी ने यह भी बताया कि गैंग का सरगना सोनू सिंह माफिया डान मुन्ना बजरंगी की तरह अपने गैंग को संचालित करता है। उसके ऊपर हत्या हत्या का प्रयास लूट रंगदारी और डकैती के कुल 21 मामले दर्ज है। वह 12 संगीन अपराधो के मामले में फरार चल रहा था। इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार और डीआईजी वाराणसी ने 12 हजार रूपये नगद इनाम देने की घोषणा किया है। पुलिस की स्क्रप्ट के अनुसार कल शाम थानाध्यक्ष चंदवक और क्राईम ब्रांच की टीम को मुखवीर से सूचना मिला कि बडे अपराधी क्षेत्र में किसी बड़े अपराध के लिए आये हुए है। ये बदमाश हुण्डई कार से विजयीपुर मार्ग से केराकत जाने वाले है। दोनो टीमें बलुआ विजयीपुर नाला पुलिया के पास घेराबंदी कर दिया। इसी बीच कार और पल्सर से बादमाश आ गये पहले उन्हे रोका गया। तो बदमाश रूकने के बजाय पुलिस पार्टी पर गोलियां बरसाते हुए भागने लगे लेकिन पुलिस का घेरा तोड़ नही पाये।
  अपराध का तरीका - सोनू सिंह सिकरारा थाने का HS(3A) है , जो गैंग बनाकर दहशत फैलाकर रंगदारी मांगना व लूट करना तथा भाड़े पर हत्या करना मुख्य व्यवसाय है, इसका नाम सर्वप्रथम अपराध की दुनिया में 2010 मे लूट में आया, इसके बाद से लगातार अपराध करता व कराता रहा । दूसरी लूट मछलीशहर में 2015 में अपने साथियों के साथ मिलकर किया और भारी संख्या में पैसा हाथ लगा, पैसे के बटवारे को लेकर अपने साथी संजय सिंह की हत्या कर दिया, तब से लगातार फरार रहा, पुनः अपने गांव आकर अपने पड़ोसी राजेन्द्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दिया । जेल मे गैंगवार व वरचस्व होने के कारण जेल मे बंद जिलेदार व जे0डी0 के पिता से बदला लेने हेतु उसके पिता मुरली यादव की गोली मार कर दिनांक 7/9/16 को हत्या कर दिया तथा मड़ियाहूँ में अपने साथी के साथ मिलकर 14/2/2016 को स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट किया ।इसी प्रकार थाना बरसठी क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के मालिक राजेन्द्र जायसवाल से 20 लाख रुपये मांग की, न देने पर अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दिया और पुनः मांग की पूर्ति न होने पर पेट्रोल टंकी के मैनेजर को गोली मार दिया । इसी प्रकार वर्ष 2017 में 20 लाख की सुपारी लेकर जिला सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रयागीपुर पेट्रोल पम्प मालिक भारत भूषण मिश्रा को दिनांक 8/2/17 को सुबह टहलते हुए गोली मार कर हत्या कर दिया तथा दिनांक 19/1/17 को सुपारी लेकर मेडिकल संचालक लालसाहब को थाना आसपुर देवसरा को उनके ही दुकान पर अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर गोली मार दिया । दिनांक 9.1.17 को उक्त गैंग द्वारा थाना बक्शा क्षेत्र में 58 हजार रुपये की छिनैती की गयी तथा थाना महराजगंज के अन्तर्गत मोटरसाइकिल के लूट की घटना भी की गयी । 2017 में ही गैंग का संचालन कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रंगदारी मांगना न मिलने पर सहयोगियों के साथ मिलकर लूट पाट करना ,पैसा लेकर हत्या करना आदि कृत्य किया गया है । उपरोक्त अपराधों में फरार चल रहा है, इसके ऊपर थाना सिकरारा से 5000 रुपये का ईनाम भी घोषित है व इसके साथी सतीश सरोज के ऊपर भी 5000 रुपये का ईनाम थाना बरसठी से पुरस्कार घोषित है ।
सोनू सिंह का अपराधिक इतिहास -
क्रम सं0
मु0अ0सं0
                        धारा
         नाम थाना                 
1
1078/10
4/25 शस्त्र अधि0
मछलीशहर    (जमानत)
2
655/15
3(1) गैगैस्टर एक्ट
सिकरारा        (फरार)
3
469/15
147,148,149,307,302,504,352 IPC
सिकरारा        (फरार)
4
479/16       
387 IPC
बरसठी          (फरार)
5
361/16
394 IPC
मडियाहूँ         (फरार)
6
483/16
147,148,149,452,307,323,504,506,427,201IPC
बरसठी           (फरार)
7
468/16
147,148,149,307,504,506 IPC
बरसठी          (फरार)
8
507/16
307,147,148,149, IPC
बरसठी          (फरार)
9
399/16
394 IPC
महराजगंज      (फरार)
10
423/17
302,201 IPC
सुजानगंज       (फरार)
11
183/17
302,201, IPC
महराजगंज      (फरार)
12
973/17
394,411 IPC
मछलीशहर     (फरार)
13
496/17
147/148/149/411/307 IPC व 7 CLA Act
चन्दवक
14
497/17
3/25 Arms Act
चन्दवक
15
498/17
3/25 Arms Act
चन्दवक
16
499/17
3/25 Arms Act
चन्दवक
17
500/17
3/25 Arms Act
चन्दवक
18
501/17
3/25 Arms Act
चन्दवक
19
63/17
302/34 IPC
नगर कोतवाली सुल्तानपुर (प्रकाश मे)
20
19/17
307 IPC
थाना आसपुर देवसरा   (फरार)
21
52/17
356 IPC
थाना बक्शा (फरार)
(3)
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
(1)  SO अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक जौनपुर ।
(2)  SI शिवशंकर सिंह प्रभारी स्वाट ।
(3)  SI शशीचन्द चौधरी प्रभारी सर्विलांस ।
(4)  SI विश्वनाथ यादव (पी0आर0ओ0) पुलिस अधीक्षक जौनपुर
(5)  का0 रामकृत यादव ,का0 प्रदीप कुमार यादव, का0 अमित  सिंह, का0 अरविन्द पाठक ,का0 सुशील सिंह,का0 जयशील तिवारी,का0 अजय कुमार जायसवाल ,का0 जयदेव कुमार मौर्य ,का0 जितेन्द्र सिंह, का0 अनिरुद्ध सुमन तिवारी,आ0चा0 रिंकू सिंह क्रांइम ब्रांच जौनपुर ।
(6)का0 संजय यादव, का0 देवेन्द्र कुमार यादव,का0 जयनरायण  यादव थाना चन्दवक जौनपुर ।

Related

news 16662034008781729

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item