फसलों को बर्बाद कर रही नीलगाय

जौनपुर। नील गायों की धमाचैकड़ी से किसानों की भारी क्षति हो रही है। ऊपर से गेहूं व अन्य फसलों को काट कर उठा ले जाने से परेशान किसान खेत के किनारे बैठकर रखकर रखवाली करने पर मजबूर है। बताते हैं कि पुरानी बाजार, हौज, चितरसारी, सोनकर बस्ती सहित आस पास के क्षेत्रों में इस समय तैयार फसलों को नीलगाय भारी पैमाने पर नुकसान पहुुंचा रहे है। रात में उक्त जानवरों का झुण्ड फसलों को बर्बाद कर रहा है। किसानों ने बताया कि आये दिन फसलों को उजड़ा देखकर वे माथा पीट लेते हैं और रात में जागकर नीलगायों को भगाने का अनेक प्रकार से प्रयास करते है। बताया गया है कि गेहूं की फसलों को कतिपय लोग काटकर उठा ले जा रहे है। इस दो तरफा नुकसान को लेकर किसानों की रात की नींद और दिन का चैन छिन गया और मजबूरी में वे दिन रात बारी बारी से फसलों की निगरानी करने पर मजबूर है।

Related

news 8668296034994044608

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item