दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_798.html
आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है। श्री रामजानकी दिनकर इण्टर कालेज जमालापुर स्कूल में एसआईटी इण्टर कालेज कटवार का सेन्टर आया हुआ। परीक्षा के पहले ही दिन संदीप कुमार पुत्र दुखी राम माता सुषमा देवी रोन नम्बर 4164848 के स्थान पर संदीप कुमार पुत्र ज्ञानमूर्ति परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। पेपर और कापी बटने के बाद कक्ष निरीक्षक ज्ञानप्रताप सिंह प्रवेश पत्र से छात्रो का मिलान कर रहे थे। संदीप की फोटो स्पष्ट न होने कारण शिक्षक ने संदीप से माता पिता का नाम पुछा तो वह बता न सका। संदेह होने पर कालेज प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।