दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई

 जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने के साथ ही मुन्ना भाई भी सक्रिय हो गये है। ये लोग थोड़े से पैसे की लालच में जरायम की दुनियां में कदम रख रहे है। इसका ताजा उदाहरण आज श्री रामजानकी दिनकर इण्टर कालेज में देखने को मिला। हाई स्कूल की हिन्दी पेपर की परीक्षा में एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता पकड़ा गया। कालेज प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है। श्री रामजानकी दिनकर इण्टर कालेज जमालापुर स्कूल में एसआईटी इण्टर कालेज कटवार का सेन्टर आया हुआ। परीक्षा के पहले ही दिन संदीप कुमार पुत्र दुखी राम माता सुषमा देवी रोन नम्बर 4164848 के स्थान पर संदीप कुमार पुत्र ज्ञानमूर्ति परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। पेपर और कापी बटने के बाद कक्ष निरीक्षक ज्ञानप्रताप सिंह प्रवेश पत्र से छात्रो का मिलान कर रहे थे। संदीप की फोटो स्पष्ट न होने कारण शिक्षक ने संदीप से माता पिता का नाम पुछा तो वह बता न सका। संदेह होने पर कालेज प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Related

news 14710747113038235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item