दहेज की मांग ने दो जिन्दगियो को सुलाया मौत की नींद
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_86.html
जौनपुर। जलालपुर
थाना क्षेत्र त्रिलोचन के समीप एक होटल के कमरे में सोमवार की शाम एक
प्रेमी युगल बेहोशी की हालत में पाये गये। होटल संचालक द्वारा आनन-फानन में
दोनों को स्थानीय जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर
दिया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताते
हैं कि वाराणसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के खरावन गांव निवासी विशाल
का स्थानीय थाना क्षेत्र के धरांव त्रिलोचन निवासी एक लड़की के साथ शादी तय
हुई थी।लड़का फोर्स मे नौकरी करता था लड़के वालो की तरफ से दस लाख की मांग
की गयी थी लड़की वालो के पास इतना पैसा नही था जो लड़के वालो का मांग पुरा कर
सके शादी टूटने वाली थी ।शादी लगने के बाद से ही लडका लड़की आपस मे बात
किया करते थे।
सुबह लड़की अपने घर से मॉर्निंग वॉक के
लिए निकली कफी देर बीत जाने के बाद जब वह घर नही पहुची तो परिजन ने खोज बीन
चालू कर दिया काफी खोज बीन के बाद लड़की जब नही मीली तो घर वालो ने इसकी
सूचना थाने पर दी।
खोज बीन चल ही रहा था कि एक घटना पुलिस के संज्ञान मे आया की त्रिलोचन समीप होटल के एक कमरे मे प्रेमी प्रेमीका ने जहर खा लिया है।
जहर खाने से दोनों की हालत बिगड़ने लगी थी लड़की कमरे के बाहर आकर उल्टी
करने लगी तो वेटर ने होटल मालिक को जानकारी दी। आनन-फानन में होटल मालिक,
कर्मचारियों के साथ उक्त कमरे के पास पहुंचा और नजारा देखकर वह चौंक गया।
दोनों प्रेमी युगल बेहोश पड़े थे। किसी तरह होटल मालिक मंगला गुरु ने
दोनों को स्थानीय जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहा पर दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला
अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह
दोनो वही लड़का लड़की थे जो शादी के बंधन में बंध कर जीवन के सपने शाकार
करना चाहते थे। जिसके बीच में दहेज की मांग आकर रूकावट बन गयी थी दोनो साथ
जी तो नही पाए मगर साथ मरना ही पसन्द की । फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे
में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।