पिकप सवार चुरा ले गये भैंस व पड़िया
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_860.html
जौनपुर।
नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में बीती रात चोरों का
गिरोह भैंस व उसकी पड़िया को पिकप वाहन में लादकर उठा ले गये। जानकारी के
अनुसार उक्त गांव निवासी राम मनोहर पाल दो माह पहले 45 हजार रूपये में एक
भैंस खरीदा था जिसको वह अपने घर के पिछवाड़े स्थित दालान में बांधता था।
बीती रात 3-4 की संख्या में पहुंचे चोरों ने घर के दरवाजे की कुण्डी बाहर
से बन्द कर भैंस व पड़िया को घर से कुछ दूर ले जाकर पिकप पर लाद लिये। तब तक
आहट पाकर राम मनोहर की पत्नी जागकर शोर मचायी, तब तक वे फरार हो चुके थे।
सूचना देने पर थानाध्यक्ष अजीत सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचकर पीड़ित को साथ
लेकर पिकप को खोजने के लिये रात में ही निकल गये लेकिन आज दूसरे दिन तक कुछ
हाथ नहीं लगा।