गौरा पुलिस ने पकड़ा नौ गोवंश, तस्कर फरार
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_223.html
जौनपुर।
गौराबादशाहपुर थाना पुलिस बीती पिकप सवार बदमाशों का पीछा करके नौ गोवंश
पकड़ने का दावा कर रही है। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सोनकर के अनुसार रात 2 बजे
सूचना प्राप्त मिली पशु तस्कर जानवरों को लेकर जा रहे हैं। पीछा करने पर
अपने को घिरता देख तस्करों ने सड़क किनारे एक गड्ढे में पिकप छोड़कर अंधेरे
का लाभ उठाकर भाग निकले। देखा गया कि पिकप में कुल नौ गाय व बछड़े बुरी तरह
ठूंसकर भरे गये थे।