श्री हनुमान जी श्रृंगार महोत्सव समिति के पदाधिकारी चयनित
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_133.html
जौनपुर।
श्री हनुमान जी श्रृंगार महोत्सव समिति की बैठक निवर्तमान अध्यक्ष
राजेन्द्र प्रसाद सेठ की अध्यक्षता में श्री हनुमान घाट पर स्थित मंदिर
प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस मौके पर आगामी 4 अप्रैल दिन मंगलवार को हर
वर्ष की भांति होने वाले श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम की रुप-रेखा पर
विचार-विमर्श किया गया। साथ ही नये पदाधिकारियों का गठन किया गया। गठन के
अनुसार अध्यक्ष विशाल वर्मा, उपाध्यक्ष आलोक सेठ, महामंत्री राजेन्द्र
सिंह, कोषाध्यक्ष पिन्टू सेठ चुने गये। इसके अलावा भइया लाल सेठ, राजकुमार
सेठ, संतोष कांस्यकार, रामपूजन सेठ, लवकुश सेठ, रमेश सेठ, सूरज सेठ को
सर्वसम्मत से कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक का संचालन प्रदीप सेठ ने
किया। अन्त में मोनू सेठ ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार
व्यक्त किया।