डाककर्मियों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया हड़ताल

जौनपुर। भारत सरकार की श्रम विरोधी नीतियों एवं कर्मचारी हितों पर हमले के विरोध में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्वान पर जनपद के डाककर्मियों ने गुरूवार को एक दिवसीय हड़ताल किया। कर्मचारियों के काम बंद कर हड़ताल करने से करोड़ों रूपये का आदान-प्रदान सहित अन्य कार्य प्रभावित रहा। इस बाबत प्रधान डाकघर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सभा हुआ जहां नेतृत्व करते हुये मण्डलीय सचिव राम उजागिर यादव ने कर्मचारियों के हितों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि यदि 21 सूत्रीय मांग नहीं मानी गयी तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। इस अवसर पर आरके मिश्रा, हरिशंकर यादव, अनिल पाण्डेय, श्रीप्रकाश गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, डीपी यादव, सभाजीत यादव, एसके सिंह, दयाराम राजभर, राम शिरोमणि यादव, सतीश चन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नागेश्वर प्रसाद, अमरनाथ रजक, संजय कुमार, रामबली, सत्य प्रकाश, राजेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार, भारतेन्दु, पूजा गुप्ता, शीला मौर्य, अवधेश कुमार, कुलदीप तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

news 409289265152728996

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item