हत्या के मामले में 10 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2017/03/10.html
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के चकताली गांव में बीते बुधवार की शाम हुई वृद्ध जर्नादन यादव की हुई हत्या के मामले में मृतक के भतीजे सरविन्द पुत्र रामलखन की तहरीर पर जफराबाद थानाध्यक्ष विश्वजीत द्वारा गुरूवार को 10 लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। गुरूवार को जाॅच पड़ताल के दौरान थानाध्यक्ष जफराबाद ने घटनास्थल पर पहुॅचकर पास स्थित एक सूखे कुएं से घटना में प्रयुक्त लाठियों को भी बरामद किया तथा ग्रामप्रधान को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
मालूम हो कि बीते बुधवार की शाम को थानाक्षेत्र जफराबाद के चकताली गांव में एक विवादित जमीन पर पड़ोसी साहब लाल के परिजनों द्वारा नाद रखने को लेकर उपजे विवाद में चले लाठी डण्डे से घायल जर्नादन यादव उम्र 60 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी थाी तथा मृतक का पुत्र काशीनाथ यादव तथा अमरनाथ यादव एवं जर्नादन का भतीजा सरविन्द यादव पुत्र रामलखन को ंगंभीरे चोटें आयी थी, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
मालूम हो कि बीते बुधवार की शाम को थानाक्षेत्र जफराबाद के चकताली गांव में एक विवादित जमीन पर पड़ोसी साहब लाल के परिजनों द्वारा नाद रखने को लेकर उपजे विवाद में चले लाठी डण्डे से घायल जर्नादन यादव उम्र 60 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी थाी तथा मृतक का पुत्र काशीनाथ यादव तथा अमरनाथ यादव एवं जर्नादन का भतीजा सरविन्द यादव पुत्र रामलखन को ंगंभीरे चोटें आयी थी, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।