बोर्ड़ परीक्षा: पहले दिन रहा नकल का बोलबाला

 जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरूवार से से शुरू हो गई। सत्त बदलते ही व्यवस्था भी बदलने लगी। बोर्ड परीक्षा में नकल पर इस बार विराम लगने की उम्मीद थी लेकिन अनेक केन्द्रों पर नकल होने की जानकारी प्राप्त हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा की सुचिता की धज्जियां उड़ाई गयी और नकल माफिया पहले दिन हावी रहे।   इधर सत्ता परिवर्तित होते ही सभी की सुर बदलते नजर आ रहे है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए इस बार एलआइयू विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। श्री रामजानकी दिनकर इण्टर कालेज रामपुर में हाई स्कूल की हिन्दी पेपर की परीक्षा में एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता पकड़ा गया। कालेज प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। श्री रामजानकी दिनकर इण्टर कालेज जमालापुर स्कूल में एसआईटी इण्टर कालेज कटवार का सेन्टर आया है। परीक्षा के पहले ही दिन संदीप कुमार पुत्र दुखी राम माता सुषमा देवी रोन नम्बर 4164848 के स्थान पर संदीप कुमार पुत्र ज्ञानमूर्ति परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। पेपर और कापी बटने के बाद कक्ष निरीक्षक ज्ञानप्रताप सिंह प्रवेश पत्र से छात्रो का मिलान कर रहे थे। संदीप की फोटो स्पष्ट न होने कारण शिक्षक ने संदीप से माता पिता का नाम पुछा तो वह बता न सका। संदेह होने पर कालेज प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।   दूसरी पाली भी परीक्षा को मजाक बनाते हुए दर्जनों केन्द्रों पर नकल होने का आरोप लगाया गया। कई स्थानों पर तो विशेष कक्षों में नकल कराने का पोख्ता इन्तजाम किया गया था। जबकि कुछ केन्द्रों पर छात्रों से वसूली कर उन्हे सुविधा दिलाने की बात भी बतायी गयी है।

Related

news 6234009494254617712

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item