चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया एक युवक
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_583.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मथुरापुर मई तिराहे से चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक युवक को पकड़ने का दावा किया है। जबकि दूसरा फरार बताया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को सवेरे मई तिराहे से विजय कुमार उर्फ प्रशान्त यादव निवासी पहाड़ी पट्टी केराकत कोतवाली को पकड़ा गया। उसके कब्जे से चोरी की सीडी डिलक्स यूपी-62-4086 बरामद की गयी। बताया गया कि उक्त बाइक बीते 18 फरवरी को मई टिसौरी गांव से गणेश महोत्सव के दौरान चोरी की गयी थी। यह बाइक इसी गांव के अजय शंकर मौर्या की थी और चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने विजय कुमार को धारा 379 व 411 आईपीसी के तहत चालान न्यायालय भेज दिया जबकि उसके साथी की तलाश शुरू कर दिया।