बारिश से किसानों की बेचैनी बढी

जौनपुर । मौसम के बदलाव ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है। गुरूवार को अचानक सुबह से आसमान पर बदली हो जाने व हल्की बारिश से किसान सहम गय । उनको डर है कि कहीं अधिक पानी बरस गया तो नुकसान हो जाएगा। मटर , चना की फसल की कटाई हो चुकी है जो खेतों में ही पड़ी है। तमाम किसानों की सरसों काटने की तैयारी में  है। इस बार फसल कुछ अच्छी है अगर मौसम ने साथ न दिया तो क्या होगा। इस चिता में किसान परेशान हो रहे हैं। इस बार मौसम ने किसानों का साथ दिया है जिससे फसल काफी अच्छी है। इससे किसान कुछ राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन इधर मौसम के बदलाव ने किसानों को परेशान कर दिया है। सुबह से ही आसमान पर बदली के बाद बारिश ं हुई जो फसलांे के लिए नुकसानदेह बतायी जा रही है। बहुत से किसान सरसों को काटने की तैयारी कर रहे हैं। अगर बारिश हो गई तो कटी पड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंच सकता है। देर से बोई गई गेहूं की फसल को भले ही नुकसान न हो पर कटी फसलों को नुकसान हो ही सकता है।   काफी नुकसान होने की संभावना हो जाएगी।   खेतों में कटी पड़ी फसल को नुकसान हो सकता है लेकिन खड़ी फसल को बारिश से कोई नुकसान नहीं है। अगर ओला गिरा तो खड़ी फसलें प्रभावित होगी।

Related

news 5402813318595929854

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item