मच्छर मचा रहे आतंक, जिम्मेदार उदासीन
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_392.html
जौनपुर । मौसम परिवर्तन के साथ ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। रात हो या दिन हर समय लोग मच्छरों का डंक झेल रहे हैं, जिसकी वजह से डेंगू के साथ ही अन्य खतरनाक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। बचाव के नाम पर विभागीय अधिकारी कोरी बयानबाजी कर रहे हैं। शासन द्वारा अवाम की सेहत की सुरक्षा के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधाएं जिम्मेदारों की उदासीनता से धरातल पर खरी नहीं उतर पा रही हैं।नगर क्षेत्र में मच्छरों के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रोकथाम के दावे कागजी साबित हो रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक प्रशासन द्वारा अभी तक बचाव शुरू नहीं किए जा सके हैं। नागरिकों का कहना है की पहले विभाग द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाता था, अब ऐसा नहीं हो रहा है। सोते समय तो बचाव के लिए मच्छरदानी लगा लेते, लेकिन दिन में क्या उपाय किया जाए समझ में नहीं आता है। अधिकारी हम लागों की पीड़ा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जेई-एईएस प्रभावित गांव में फा¨गग करने की व्यवस्था है। लोगो को मच्छर से बचाव के लिए व्यक्तिगत उपाय अमल में लाना चाहिए। डेंगू की दहशत शहरी क्षेत्र में ज्यादे है। स्थाई निदान के लिए मच्छरों का रिसोर्स रिडक्शन करने पर ही लाभ संभव है।