अब शुरू हुई जीत हार पर बहस

जौनपुर । विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद चैक-चैराहे पर राजनीतिक परिचर्चा तेज हो गई है और लोग अपने-अपने आंकलन के जरिये जीत-हार पर बहस करने लगे हैं। हर समर्थक अपने-अपने नेता की जीत पक्की होने की बात कहते हुए बहस करने में पीछे नहीं दिख रहा। फिलहाल इसका फैसला तो 11 मार्च को ईवीएम मशीन खुलने के बाद ही हो सकेगा। ऐसे तो विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर पर छह माह से चल रही थी, लेकिन चार जनवरी को विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया, जिसके बाद से ही राजनीतिक दलों के नेता व उनके समर्थक अपने ताकत का एहसास करते हुए एक-एक वोट को सहेजने में जुट गए। बुधवार को लोगों ने अपने चहेते प्रत्याशी को मतदान करने के बाद जीत-हार की चर्चा भी शुरू कर दी। मतदान संपन्न होने के बाद चैक-चैराहे गुलजार हो गए और महीनों से नेताजी के चुनाव प्रचार में जुटे समर्थक चैराहे पर अपने नेता की जीत पक्की करने के साथ ही दूसरे प्रत्याशी को चुनाव मुंह से हराने लगे। कुछ लोगों ने तो अपने प्रत्याशी की जीत की खुशी में लोगों को चाय-नाश्ता करने के साथ ही 11 मार्च को धूमधाम से स्वागत करने की भी बात कही।

Related

politics 2258853445177118359

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item