भाकियू ने किया जिला मुख्यालय पर पंचायत
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_905.html
जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई के तत्वावधान में सोमवार को जिला मुख्यालय पर किसानों की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान पंचायत की गयी। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामसनेही पटेल ने कहा कि किसानों के गेहूं की विक्री हेतु तत्काल गंेहू क्रय केन्द्र खोले जाय। सभी ब्लाकों में किसान गोश्ठी करके किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जाय। किसानों के सुविधा हेतु पुरानी सब्जी मण्डी में पेयजल व षौचालय को ठीक कराया जाय। उन्होने मांग किया कि किसानों को सिचाई हेतु 12 घण्टे बिजली दिया जाय। किसानों के मिट्टी की जांच खेत में कराया जाय। जिन किसानों को सूखा राहत व आपदा राहत का चेक नहीं मिला । उसकी जांच करके दिया जाय। इस अवसर पर आरपी सिंह, विनोद कुमार, षिव प्रताप सिंह, पारस नाथ, निषा तिवारी, शरमीला, हीरावती, प्रेमा, सीमा आदि मौजूद रही।