रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना स्कूल का वार्षिकोत्सव

  जौनपुर। प्रताप फाउण्डेशन, महाराष्ट्र के चेयरमैन विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज का विकास संभव है। शिक्षा व्यवसायिक ही नहीं वरन् सांस्कारिक भी होनी चाहिए ताकि छात्र चरित्रवान एवं आत्मनिर्भर बन सके। वेएम0एच0 कानवेन्ट स्कूल नासही जफराबाद के वार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिकायें घर व समाज की भाग्य विधाता होती है।  क्षेत्र के अभिभावकगण बालकों की तरह अपनी बालिकाओं का भी एडमिशन स्कूलों में अवश्य करावें ताकि वे शिक्षा ग्रहण कर देश व समाज का नाम रोशन कर सकें।  विशिष्ट अतिथि डा0 सर्फराज खान एवं शिवम बरनवाल ने भी सम्बोधित किया। डा0 सर्फराज खान ने   सबसे गरीब किसी एक बच्चें की शिक्षा का खर्च स्वयं उठाने की घोषणा भी की। समारोह को तेज बहादुर गिरि, दिनेश सेठ, डा0 कयूम सहित तमाम वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वन्दना से शुरू हुई।   डांडिया नृत्य, सहित एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।  संचालन पत्रकार उमाकान्त गिरि ने किया। इस अवसर पर बृजनन्दन स्वरूप, अखिलेश सिंह, कृपाशंकर यादव, जावेद शेख, विकास सेठ, राजेश श्रीवास्तव, आशीष चैरसिया, इस्तेखार अहमद,  मनोज गौतम सहित भारी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्रायें एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related

news 2529455489484867830

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item