बदमाशो ने लूटी मोटर साइकिल
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_347.html
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के डौड़ी गांव में बदमाशोें ने असलहे के बल पर मोटर साइकिल लूट लिया। बताते हैं कि जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघपुर निवासी सत्येंद्र कुमार रविवार की रात 9 बजे खाना खा कर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरती गॉव से घर जा रहे थे ।की डौंडी गाँव के पास ज्यो ही पहुँचे की बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक करके पहले असलहे की मुठिया से मारापीटा । फिर पर्श छीन लिया और उनकी हीरो की ग्लैमर बाइक लेकर जलालपुर की तरफ भाग गए। पीड़ित 100 नम्बर पर फोन किया लेकिन दो घण्टे तक पुलिस नहीं पहुँची। तब पीड़ित ने थानाघ्यक्ष नेवढ़िया को फोन किया । थानाध्यक्ष जय बहादुर यादव मौके पर जाँच पड़ताल किया लेकिन लुटेरों का कही पता नहीं लग सका।