मेाबाइल की दुकान से एक लाख का माल चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_967.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार में बीती रात चोरों ने मोबाइल की दुकान से लगभग एक लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार को सुबह जानकारी होने पर नाराज बाजार वासियों ने चक्का जाम कर दिया पुलिस के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। बताते है कि पाली बाजार में कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नद्दी गांव निवासी इरफान खान की मॉडर्न मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान है इरफान रोज की तरह रविवार को दुकान बंद कर घर चला गया जब सोमवार की सुबह दुकान का ताला खोलकर अंदर गया वह सन्न रह गया। देखा सारा सामान बिखरा था छत की पटिया हटाकर चोर दुकान में घुसकर उस में रखा मोबाइल व मोबाइल के उपकरण बैटरी इनवर्टर सब मिलाकर लगभग एक लाख का माल चुरा ले गए चोरी की जानकारी जब बाजार वालों को लगी तो नाराज बाजार वासियों ने मड़ियाहूं जौनपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया लगभग 1 घंटे चक्का जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त हुआ इरफान ने मड़ियांहू कोतवाली में चोरी की तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।