श्रम दान से रास्ते का किया सफाई
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_919.html
जौनपुर। खेतासराय नगर पंचायत के वार्ड नं 6 सोंधी में नगर पंचायत खेता सराय द्वारा वर्षो से सौतेला व्यवहार किये जाने से वार्ड के रास्ते की स्थित बद से बदतर हो चुकी है। पूरे वार्ड में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है । इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी धर्मराज से की गयी किन्तु कर्मचारियों एवं अधिशासी अधिकारी के निकम्मेपन की वजह से इस वार्ड के विकास व् स्वच्छता की लगातार अवहेाना होती रही । जिसके फलस्वरूप वार्ड वासियो ने एकजुट हो कर युवा समाज सेवी किशन चंद बिन्द की अगुवाई में एक टीम बनाकर वार्ड के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करते हुए सुन्दर एवम स्वच्छ कर दिया इस स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से भारत बिन्द, केशव प्रसाद,राजन रमेश हौशिला समेत दर्जनों भर लोग शामिल रहे।