तैयारी पूरी , यूपी बोर्ड की परीक्षायें गुरूवार से
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_976.html
जौनपुर । माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की परीक्षायें गुरूवार से शुरू हो रही है। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। केंद्रों पर जहां छात्र संख्या के हिसाब से डेस्क-बेंच की व्यवस्था के साथ ही ब्लैक बोर्ड पर मिट्टी से पोताई और डेस्क स्लिप चिपकाई जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक जरूरत के हिसाब से कक्ष निरीक्षकों व अन्य संसाधन जुटे में लगे हुए हैं। यह परीक्षा 21 अप्रैल को समाप्त होगी। इस साल जनपद के 573 विद्यालयों के 201030 परीक्षार्थी महासमर में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट के पंजीकृत 89677 छात्रों में 82028 संस्थागत तथा 7649 व्यक्तिगत तथा हाईस्कूल के 111353 छात्रों में 101226 संस्थापक और 10127 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा में बैठेंगे।दूर-दराज केद्रों पर परीक्षा देने के लिए बाहर से आए परीक्षार्थी अपने तय ठौर पर आकर डेरा जमा रहे हैं। देर रात परीक्षार्थियों को केंद्रों के निकट आकर भाड़े का कमरा व रिश्तेदारों के यहां रहते हुए देखा गया। वहीं परीक्षा दिलाने के लिए वाहनों की भी बु¨कग की गई है। नकल माफियाओं की भी सक्रियता बढ़ गई है। विषय के अनुसार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती, नकल सामग्री मुहैया कराने, पेपर आउट कर नकल पहुंचाने आदि का जुगाड़ लगा रहे हैं। इसके लिए विद्यालयों के प्रबंधकों, केंद्र व्यवस्थापकों के संपर्क में हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद के 17 केंद्र संवेदनशील जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने बताया कि इन केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही उड़नदस्तों की निगाह रहेगी। नकलविहीन परीक्षा के लिए छह सचलदस्ता गठित किया गया है। हर दस्ते में पांच-पांच सदस्य शामिल होंगे। पहले दस्ते का नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, दूसरे का डायट प्राचार्य मुन्ना सिह कुशवाहा, तीसरे का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिह, चैथे दस्ता का नेतृत्व वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुबाष ¨सह, पांचवें का राजकीय उमावि के प्रधानाध्यापक डा. विजय¨िसह और छठवें दस्ते की अगुवाई राजकीय उमावि चकरारेत नरहन के प्रधानाध्यापक संतोष विश्वकर्मा करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 05452-240058 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रह्मजीत यादव को बनाया गया है। डीआईओएस भाष्कर मिश्र ने कहा कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नकल माफिया पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कक्ष निरीक्षक, सचल दस्ते से जुड़े सारे अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराने का कड़ा निर्देश दिया गया है।