जायद की बुआई के प्रति कृषि विभाग गंभीर नहीं

जौनपुर। जायद बोआई को लेकर कृषि महकमा की उदासीनता सामने आई है। 10 मार्च बीत गए न लक्ष्य आया न ही कोई तैयारी ही यहां चल रही है। देखा जाए तो महकमा के लोग हाथ पर हाथ धरे शासन के लक्ष्य का इंतजार कर रहे हैं। जबकि जनपद में शासन के अनुसार यह बोआई 15 फरवरी से शुरू हो जानी चाहिए, लेकिन ऐसा यहां नहीं है। फिलहाल कागजों में लक्ष्य व बोआई की कवायद चल रही है।उड़द की उत्पादन बढ़ाने के प्रति सरकार भले ही गंभीर हो, लेकिन कृषि विभाग इसके प्रति कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। हाल यह है कि बोआई का सीजन वैसे अब कुछ ही दिन बचे हैं, बावजूद इसके न कोई लक्ष्य आया न ही कोई तैयारी दिख रही है। ऐसे में जनपद में एक बार फिर उड़द व मूंग उत्पादन घटने की आशंका है। पिछले साल इस समय तक जायद बोआई शुरू था, लेकिन इस बार किसानों को अभी तक कृषि विभाग से बीज ही नहीं मिल सका है, ऐसे में यह बोआई मार्च तक भी होना संभव नहीं दिख रहा है। सदर ब्लॉक के किसान रामवृक्ष मौर्य कहते हैं कि जायद बोआई का सीजन तो था, दो बार गए कृषि विभाग लेकिन बीज ही उपलब्ध नहीं है, ऐसे में उड़द की बोआई इस साल संभव नहीं दिख रहा है। हनुमंत मिश्र कहते हैं कि हर साल इस समय तक उड़द की बोआई कर दिए थे, लेकिन अबकी बार यह बोआई पिछड़ती जा रही है, कारण बीज न मिलना है। बिना लक्ष्य के उत्पादन बढ़ाने की तैयारी रू अभी कृषि निदेशालय से जनपद में कितना जायद बोआई होगी इसका अभी तक कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। बावजूद इसके इस बार 20 हजार हेक्टेयर में उड़द एवं मूंग बोआई का लक्ष्य कागजों में तैयार किया जा रहा है। निःशुल्क बीज मिलने की कवायद ठंडे बस्ते में रू शासन से निःशुल्क उड़द बीज किसानों को बांटे जाने का प्लान तो आया है, लेकिन जनपद में यह कवायद अभी फिलहाल ठंडे बस्ते से बाहर नहीं निकल सका है। ऐसे में जो किसान निःशुल्क बीज के सहारे जायद बोआई करने की तैयारी में हैं उनके सपने फिलहाल पूरे होते नहीं दिख रहे हैं। कारण अभी तक न लक्ष्य आया न ही बीज ही।

Related

news 1474350068164586602

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item