मेरी सरकार बनी तो बदलापुर को बनाऊंगा आदर्श विधानसभा : C.M

जौनपुर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों के बड़े नेताओ ने अपने अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरी ताकत झोक दिया। आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले के नौ विधानसभाओ में ताबड़तोड़ जनसभाओ को सम्बोद्यित किया। अखिलेश यादव ने सभी सभाओ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने निशाने पर रखा और अपनी बुआ तक पर कटाक्ष किया। अखिलेश ने कहा कि मोदी जी की हालत यह हो गयी है उन्हे अपनी संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभाओ को बचाने के लिए तीन दिन तक वाराणसी में रूकना पड़ा है। वे एक नही तीन बार रोड शो और कई सभाएं करनी पड़ी।
मायावती पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मेरी बुआ है लेकिन रक्षा बंधन कराती है भाजपा से। बदलापुर विधानसभा की रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि यदि आप लोगो ने मेरे प्रत्याशी ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे को पुनः जीताकर मेरी सरकार बनवायी तो मै बदलापुर विधानसभा को आर्दश विधान सभा बनाऊंगा। अखिलेश ने मंच से यह भी घोषणा किया मै पुनः मुख्यमंत्री बनने के बाद  भलुवाही और हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। चेती से तिलवारी तक 30 किलोमीटर फोर लेन सड़क बनायी जायेगी। बदलापुर को पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे से नये 6 लेन से जोड़ा जायेगा। इस विधानसभा में 24 घंटे बिजली और विद्यतीकरण में माडल विधानसभा बनाया जायेगा। गोमती और सई नदी पर तीन नये पुल बनाया जायेगा। इसके अलावा महराजगंज, सिंगरामऊ, घनश्यामपुर, राजाबाजार, लेधुका, धनियांमऊ और बहरीपुर को टाउन एरिया बनाया जायेगा।
इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सनी दुबे, प्रेम दुबे , युवा नेता विकास यादव, राघवेन्द्र यादव, सुशील यादव समेत भारी संख्या सपा नेताओ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Related

politics 3301611087794441471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item